ओडिशा में योगीः 'केंद्र की योजनाओं को लागू करने में विफल नवीन बाबू की सरकार'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ओड़िशा में पैसा भेजा गया लेकिन बीजद सरकार ने इसका उपयोग नहीं किया है।;
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ओड़िशा में पैसा भेजा गया लेकिन बीजद सरकार ने इसका उपयोग नहीं किया है। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि नवीन बाबू (नवीन पटनायक) की सरकार योजनाओं को लागू करने में पूरी तरह विफल रही है, चाहे वह आयुष्मान भारत योजना हो या शौचालय योजना के तहत पांच लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान करने की बात हो।
UP CM in Rourkela, Odisha: Money sent by Central govt for development works in Odisha hasn't been used by BJD govt. Naveen Babu's govt has failed completely in implementing schemes whether it's about providing Rs 5 lakh insurance cover under Ayushmaan Bharat or the toilet scheme. pic.twitter.com/bPRyUrugQv
— ANI (@ANI) April 15, 2019
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा। योगी ने कहा, जया प्रदा जी के ऊपर घटिया और अशोभनीय टिप्पणी आजम खान की सोच और व्यक्तित्व को दिखाता है। इस पर अखिलेश यादव जी की चुप्पी शर्मनाक है ही, पर स्वयं एक महिला होते हुए मायावती जी का मौन बताता है कि सत्ता के लिए ये लोग कुछ भी करने और सहने को तैयार है। शर्म की बात है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App