यूपी हाई अलर्ट: अल कायदा के निशाने पर थे लखनऊ समेत ये 5 जगह, 13 जुलाई थी सीरियल ब्लास्ट की तारीख, देखें वीडियो
लखनऊ के काकोरी मामले पर आईजी एटीएस ने जानकारी देते हुए कहा कि साजिश काफी समय से बनाई जा रही थी और जल्द ही एक आतंकी हमला हो सकता था।;
उत्तर प्रदेश में एटीएस ने एक बड़ा आतंकी हमला टल दिया है। लखनऊ के काकोरी से अलकायदा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में छापेमारी की जा रही है। एटीएस को प्रेशर कुकर बम समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईजी एटीएस ने जानकारी देते हुए कहा कि साजिश काफी समय से बनाई जा रही थी और जल्द ही एक आतंकी हमला हो सकता था। उन्होंने आगे कहा कि इन अलकायदा ऑपरेटिव्स की आगे की योजना का अभी खुलासा नहीं किया गया है। एटीएस ने अभी तक गिरफ्तार किए गए दो लोगों से पूछताछ नहीं की है और अभी और छापेमारी की उम्मीद है।
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ समेत 5 जगहों को 13 जुलाई को तहलाने की साजिश अलकायदा के आंतकवादियों ने की थी। दुब्बगा से अलकायदा के 2 आतंकवादियों को पकड़ा गया। जिसके बाद मलिहाबाद से भी 2 लोगों को पकड़ा गया। ये लोग 13 जुलाई को यूपी में पांच जगह ब्लास्ट करने वाले थे। अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर ये आतंकवादी कहां पर ब्लास्ट करने वाले थे। लखनऊ शहर टारगेट पर था।
एक आतंकी का नाम शाहिद बताया जा रहा है। सामने आए आतंकियों के कश्मीर कनेक्शन की भी जांच अधिकारी कर रहे हैं। इसके अलावा जानकारी मिली है कि दो आतंकवादियों के अलावा कई और भी आतंकवादी थे। जो फरार हो गए हैं। 5 आतंकवादी भागने में कामयाब हुए हैं। पुलिस ने फिलहाल यूपी समेत 4 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि अभी सभी लोग घरों के अंदर ही रहें। लखनऊ के आसपास के जिलों को अलर्ट किया गया है, जिसमें सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में चेकिंग हो रही है।