Video: डीजे की धुन पर जमकर थिरके वर्दी वाले, पुलिस विभाग में मची खलबली
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई। थाना न्यूरिया परिसर में ज्यादातर स्टाफ के लोग फिल्म 'करन अर्जन' के गाने 'छत पर सोया बहनोई' पर जमकर ठुमके लगाते नजर आये।;
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से डीजे की धुन पर वर्दी वालों के डांस ने पुलिस की फजीहत करा दी है। यह मामला पीलीभीत जिले के थाना न्यूरिया से सामने आया है। थाने में एक दरोगा के रिटायरमेंट की पार्टी में डीजे की धुन पर वर्दी वालों ने जमकर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं पुलिसकर्मी वर्दी में डीजे की धुन पर जमकर थिरक रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई। थाना न्यूरिया परिसर में ज्यादातर स्टाफ के लोग फिल्म 'करन अर्जन' के गाने 'छत पर सोया बहनोई' पर जमकर ठुमके लगाते नजर आये। देश दीपक गंगवार के ट्विटर अकाउंट से पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो पोस्ट किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीलीभीत के न्यूरिया थाने के दरोगा धर्मपाल रिटायर हुए थे। उनकी विदाई को लेकर शनिवार रात को थाना परिसर में ही पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में पुलिसकर्मियों के अलावा कुछ बाहरी लोग भी शामिल हुए थे।
कार्यक्रम में डीजे लगाकर फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया गया। पार्टी का वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोई भी अधिकारी खुलकर इस पर बोलने से बच रहा है। इस मामले में सीओ को जांच सौंप दी गई है