UP Politics: राहुल गांधी की 'अयोग्यता' पर मायावती ने कसा तंज, कांग्रेस को दिलाई 1975 की याद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में एक तरफ विपक्ष की एकजुटता देखी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बसपा प्रमुख मायावती ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर तंज कसा है। साथ ही, कांग्रेस को सन 1975 की भी याद दिलाई है।;

Update: 2023-03-25 11:42 GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर देश भर में राजनीति गरमाई हुई है। देश के कई दिग्गज नेता राहुल गांधी के समर्थन में आ गए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक राहुल के समर्थन में दिख रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी के समर्थन में दिख रहे हैं। एक तरफ जहां राहुल गांधी के समर्थन में विपक्ष की एकजुटता देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। मायावती ने अन्य विपक्ष नेताओं से अलख रूख अपनाते हुए राहुल गांधी पर ही हमला बोल दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को 1975 की इमरजेंसी याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की आपसी राजनीति के बीच गरीब जनता पिस रही है।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार और अब BJP सरकार हर स्तर पर घोर स्वार्थ की राजनीति कर रही है। इसी के कारण से देश को गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में जनहित, जन कल्याण व देश हित के जरूरी काम पर ध्यान नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी ने सिर्फ अपने फायदे की राजनीति की है।

मायावती ने याद दिलाई इमरजेंसी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी को 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह जरूर सोचना चाहिए कि सन 1975 में जो कुछ भी हुआ था क्या वह सही था। ऐसे में अब उनके नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ भी हो रहा है, वो कितना उचित है। मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी को घेरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफरत आदि से देश का कभी भला नहीं हो सकता है। यह स्पष्ट है कि देश की आजादी के बाद बीते 75 वर्षों में विभिन्न सरकारें अगर संविधान की पवित्र मंशा तथा लोकतांत्रिक मर्यादाओं व परंपराओं के अनुसार ईमानदारी से काम करती तो भारत वास्तव में विकसित देश बन गया होता।

सरकार के दावे अधिकतर कागजी व हवाहवाई

मायावती ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के दावे पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यूपी में विकास, रोजगार, कानून का राज या फिर मेडिकल कालेज का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी व हवाहवाई रही है। सरकार द्वारा यूपी खुशहाल का दावा किया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। सरकार को राजनीतिक व जातिवादी द्वेष एवं साम्प्रदायिक रवैयों को त्यागकर वास्तविक जनहित व जनकल्याण कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के 6 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में सरकार द्वारा जो दावे किए जा रहे हैं उनकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

Tags:    

Similar News