मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, BJP ने की ये मांग

राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाजपा को लेकर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने खड़गे से माफी की मांग की और कहा...;

Update: 2022-12-20 08:59 GMT

राज्यसभा (Rajya Sabha) में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के भाजपा को लेकर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने खड़गे से माफी की मांग की और कहा कि उन्होंने देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की। दूसरी ओर, खड़गे का कहना है कि उन्होंने जो कहा वह घर के बाहर कहा।

सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को राजस्थान के अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभद्र भाषण दिया। जिस तरह से उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, कहीं और बेबुनियाद बातें की और झूठ को देश के सामने पेश करने की कोशिश की। खड़गे को भाजपा, संसद और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। खड़गे ने हमें उनकी मानसिकता की एक झलक दी है।

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को राजस्थान के अलवर में कहा था कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दे दी, आपने क्या किया? क्या आपके घर में भी कोई देश के लिए मरा है? क्या (किसी ने) कोई बलिदान दिया है? नहीं।

राजस्थान के अलवर में दिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस मुद्दे को उठाते हुए उनसे माफी की मांग की थी। उन्होंने कहा कि अलवर में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अशोभनीय भाषण दिया। जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जिस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, वह बिलकुल निराधार बातें कही और देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की। मैं उसकी निंदा करता हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें भाजपा, संसद और इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई। उन्होंने हमें उनकी मानसिकता और ईर्ष्या की झलक दिखाई।

Tags:    

Similar News