India-US Friendship: बाइडेन ने ट्वीट कर भारत-अमेरिका की दोस्ती को बताया खास, PM Modi ने दिया जवाब
India-US Friendship: अमेरिकी (America) राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारत के साथ रिश्तों की तारीफ करते हुए ट्वीट कर कहा कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी सहमति जताई है। पढ़ें रिपोर्ट...;
India-US Friendship: अमेरिका और मिस्र की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भारत पहुंच गए हैं। दोनों देशों के लिए यह दौरा कई मायनों में बेहद अहम रहा है। इसी के साथ ही अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारत के साथ रिश्तों की तारीफ करते हुए ट्वीट कर कहा कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी सहमति जताई है।
जो बाइडेन ने ट्वीट कर क्या बोला
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ट्वीट कर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत (US-India) के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है और यह पहले से कहीं अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है हुई है। इसके साथ ही अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने पीएम मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान उनके साथ बिताए गए पलों का वीडियो भी साझा किया है।
पीएम मोदी ने भी सहमति जताई
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अमेरिका-भारत की दोस्ती की ताकत की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं जो बाइेन। हमारे देशों के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई की ताकत है। यह एक ग्रह को बेहतर और टिकाऊ बनाने में बेहद मदद करेगी। राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने 21 से 24 जून तक तीन दिवसीय आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए पीएम मोदी की मेजबानी की थी। इसमें व्हाइट हाउस (White House) के साउथ लॉन में एक भव्य स्वागत समारोह, एक राजकीय रात्रिभोज और इसके साथ ही कई नेताओं, उद्यमियों, अधिकारियों और सीईओ के साथ बैठक शामिल है।
पीएम मोदी की राजकीय यात्रा ने अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी की पुष्टि की है। इस यात्रा ने स्वतंत्र, खुले, समृद्ध और सुरक्षित भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता के साथ-साथ रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में उनकी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए भी सहमति जताई है। साथ ही, दोनों देशों के नेताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में आदान-प्रदान बढ़ाने, लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन, कार्यबल विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा सहित विभिन्न चुनौतियों पर भी बातचीत की है।