माइक पोम्पिओ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर तस्वीरों को साझा किया है। उन्होंने लिखा कि हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुातबिक विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ दोपहर में विस्तृत चर्चा करेंगे और उनके साथ ही लंच करेंगे।;

Update: 2019-06-26 07:42 GMT

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की है। दोनों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बता दें कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत यात्रा पर हैं वह मंगलवार को यहां पहुंचे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर तस्वीरों को साझा किया है। उन्होंने लिखा कि हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुातबिक विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ दोपहर में विस्तृत चर्चा करेंगे और उनके साथ ही लंच करेंगे।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी विदेशी मंत्री माइक पॉम्पियो ने पाकिस्तान से कहा- आशिया बीबी की तरह अन्य कैदियों को भी रिहा किया जाए

ओसाका में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। रणनीतिक रूप से अहम भारत-अमेरिका बातचीत से पहले मंगलवार को राजनयिक सूत्रों ने कहा था कि भारत रूस से एस- 400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए अमेरिकी प्रतिबंध से छूट की शर्तों को पूरा करता है।

उन्होंने जोर दे कर कहा कि भारत रूस के साथ अपने पुराने रक्षा संबंधों को समाप्त नहीं कर सकता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ रूस से मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीद के अलावा एच1बी वीजा, व्यापार, आतंकवाद और ईरान से तेल खरीद पर अमेरिकी प्रतिबंधों से उत्पन्न होने वाली स्थिति सहित अनेक मुद्दों पर वार्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें-  जापान में 27-29 जून तक G -20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदीः विदेश मंत्रालय

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दौरान किसी अमेरिकी विदेश मंत्री का यह तीसरा भारत दौरा है। जैसा की आप जानते हैं कि अमेरिक विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की यह यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर होने वाली बैठक से पहले हो रही है। जी-20 शिखर सम्मेलन 28..29 जून को जापान के ओसाका में होने वाला है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News