गैंगरेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पिता समेत 4 गिरफ्तार

बलात्कार पीड़िता (rape victi) की पहचान को उजगार करने के आरोप में पुलिस ने झांसी के सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप समेत 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।;

Update: 2021-10-14 09:04 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर (Lalitpur) की रहने वाली एक लड़की ने मंगलवार को सपा-बसपा जिलाध्यक्ष समेत 28 लोगों के खिलाफ गैंगरेप (Gangrape) का मुकदमा दर्ज कराया। झांसी (Jhansi's) के सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप (Mahesh Kashyap) ने इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग को लेकर बुधवार को सपाइयों के साथ पैदल मार्च निकाला। 

इसी दौरान उन्होंने डीएम और एसपी (DM and SP) को ज्ञापन (memorandum) भी सौंपे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा आरोप है कि इस दौरान सपाइयों ने पीड़िता (victim identity) की पहचान को उजागर कर दिया। बलात्कार पीड़िता (rape victi) की पहचान को उजगार करने के आरोप में पुलिस ने झांसी के सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप समेत 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस (Police) ने साथ ही इन सभी पर धारा 144 (section 144) के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है।

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, गैंगरेप पीड़िता (gangrape victim) के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी पीड़िता के पिता, सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव (Tilak Yadav) के भाई अरविंद यादव (Arvind Yadav) और पीड़िता के दो नामजद रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

नाबालिग (Minor Girl) ने बीते मंगलवार को थाना कोतवाली में अपने पिता, अपने चाचा, ताऊ के अलावा समाजवादी पार्टी और बसपा के नेताओं समेत 28 लोगों के खिलाफ गैंगरेप (Gangrape) का मुकदमा दर्ज कराया था। अगले दिन बुधवार की सुबह इसकी खबर लगते ही जिले की सियासत में उबाल आ गया।

झांसी (Jhansi) से सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में भारी संख्या में सपाई ललितपुर पहुंच गए। उन्होंने पैदल मार्च निकाला और डीएम-एसपी को ज्ञापन देकर मामले की सीबीआई जांच (CBI inquiry) कराने की मांग की। इन सभी का कहना है कि हमें एक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। 

Tags:    

Similar News