Chamoli Electrocution Accident: नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से 15 की मौत, कई झुलसे

Chamoli Electrocution Accident: उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग झुलस गए।;

Update: 2023-07-19 07:56 GMT

Chamoli Electrocution Accident: उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के साइट पर बड़ा हादसा हो गया। आज यानी बुधवार को प्रोजेक्ट साइट पर करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से गुस्साए लोग ऊर्जा निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। निगम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। हादसे के बाद प्रोजेक्ट पर काम फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। बचाव कार्य के लिए मौके पुलिस टीम पहुंच गई है, मौके पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ऐसे हुआ हादसा

लोगों ने बताया कि रात में यहां ड्यूटी करने वाले केयरटेकर का फोन नहीं लग रहा था। उसके परिजनों ने साइट पर आकर खोजबीन की, तो देखा कि केयर टेकर की करंट लगने से मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों के साथ कई ग्रामीण भी साइट पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी वहां दोबारा से करंट फैल गया और इसकी चपेट में दर्जनों लोग आ गए।

CM धामी ने दिए जांच के आदेश

इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को घटना की विस्तृत और गहन जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों को देहरादून लाया जा रहा है। उनके इलाज में कोई कमी रहेगी। घायलों के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: नाबालिग के अपहरण को लेकर बवाल जारी, Uttarkashi छोड़ रहे मुस्लिम व्यापारी

Tags:    

Similar News