Uttarakhand Assembly Elections : चुनाव से पहले भाजपा में संकट, हरक सिंह आज दिल्ली में पार्टी हाईकमान से कर सकते है मुलाकात

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly elections) से ठीक पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के इस्तीफे की खबर ने उत्तराखंड (Uttarakhand) की सियासत में हलचल मचा दी है।;

Update: 2021-12-25 05:50 GMT

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly elections) से ठीक पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के इस्तीफे की खबर ने उत्तराखंड (Uttarakhand) की सियासत में हलचल मचा दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरक सिंह ने अपनी सरकार से नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि हरक सिंह आज दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।

फिलहाल कहा जा रहा है कि हरक सिंह आज दिल्ली पहुंच सकते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) ने हरक सिंह के इस्तीफे की बात को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी में सब ठीक है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में हरक सिंह रावत नाराज हो गए और उन्होंने इस्तीफे की घोषणा कर दी। हालांकि इस बारे में बीजेपी (BJP) की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया।

वहीं कैबिनेट बैठक के बाद सामने आए मंत्री बिशन सिंह चुफल (Bishan Singh Chufa) ने कहा कि मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की जानकारी नहीं है और उन्होंने इससे इनकार किया। चुफाल ने यह भी कहा है कि मंत्री हरक सिंह रावत अंत तक बैठक में शामिल रहे। हालांकि, राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने कहा कि हरक सिंह रावत ने अपनी विधानसभा में कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज (Medical College) के निर्माण में देरी पर नाराजगी व्यक्त की है।

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हरक सिंह रावत ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह अभी भी कैबिनेट मंत्री हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट को खारिज करते हुए कौशिक ने कहा कि पार्टी में सब ठीक है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक उन्होंने कल की बैठक में अपने इस्तीफे की धमकी दी थी और इस बैठक में सीएम धामी भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News