उत्तराखंड चुनाव: अमित शाह ने बाबा रुद्रनाथ मंदिर के किए दर्शन, बोले- 70 साल में जो नहीं हुआ वो 5 साल में हुआ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तराखंड पहुंचे हैं। उत्तराखंड में अमित शाह ने हुंकार भरते हुए कहा कि 70 साल में जो नहीं हुआ वो 5 साल में हुआ।;
उत्तराखंड (Uttarakhand) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर गई हैं और चुनावी दौरा भी कर रही हैं। इसी दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तराखंड पहुंचे हैं। उत्तराखंड में अमित शाह ने हुंकार भरते हुए कहा कि 70 साल में जो नहीं हुआ वो 5 साल में हुआ।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अमित शाह लोगों के बीच पर्चा बांटते नजर आए। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में स्थित बाबा रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन किए। द्रनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद अब वह रुद्रप्रयाग बाजार में लोगों से मिलने निकले। रुद्रप्रयाग में अमित शाह ने घर-घर जाकर प्रचार किया।
आपको बता दें कि गुरुवार को अमित शाह उत्तर प्रदेश के मथुरा में थे। वृंदावन में उन्होंने बांके बिहारी लाल मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और घर-घर जाकर प्रचार भी किया था। यूके में अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व सैनिकों से संवाद किया। उत्तराखंड में चारधाम पूरे देश और दुनिया की श्रद्धा का केंद्र है, इसलिए उत्तराखंड का विकास जरूरी है। देश का कोई हिस्सा ऐसा नहीं होगा जहां से लोग चारधाम नहीं आएंगे। देश में ऐसा कोई अंत नहीं होगा, जिसकी सुरक्षा के लिए उत्तराखंड के जवान तैनात न हों।
गृहमंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व सैनिकों से संवाद के दौरान कहा कि मैं आज यहां भाजपा की ओर से पूर्व सैनिकों और उत्तराखंड के निवासियों को धन्यवाद देने आया हूं कि जिस तत्परता और वीरता से आपने देश की रक्षा की है, उसके कारण आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
आगे कहा कि जब मैं जनरल बिपिन रावत जी को अंतिम दर्शन देने गया तो उनके घर में शौर्य और उत्साह का वातावरण देखकर मैं दंग रह गया। किसी के मन में कोई दोष नहीं था, सबका यही भाव था कि देश के लिए काम करते हुए जनरल साहब शहीद हो गए। 50 के दशक से लेकर आज तक के हमारे किसी भी चुनावी घोषणापत्र को निकाल लें, बीजेपी ने कई ऐसे काम किए हैं, जिससे देश की सेना का सम्मान बढ़ा है। भाजपा की स्थापना के बाद से, भाजपा हमेशा देश की सुरक्षा, सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण, सैनिकों के लिए सुविधाओं और सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए सुविधाओं में बदलाव के लिए प्रतिबद्ध रही है।