Uttarakhand tragedy : ग्लेशियर टूटने के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट, सीएम योगी ने देवभूमि को हरसंभव मदद का दिया भरोसा...

बिजनौर, कन्नौज फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्ज़ापुर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर, वाराणसी में हाई अर्लट जारी किया गया है। नदियों के उफान पर 24 घंटे निगरानी रखने के आदेश।;

Update: 2021-02-07 07:58 GMT

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद यूपी  में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलकनंदा और धौली गंगा के उफान पर होने के कारण रेस्क्यू टीमों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेषकर गंगा किनारे बसे क्षेत्रों में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। बिजनौर, कन्नौज फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्ज़ापुर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर, वाराणसी में हाई अर्लट जारी किया गया है। सीएम योगी ने उत्तराखंड सरकार को इस आपदा से निपटने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने SDRF को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गंगा नदी पर बसे जिलों में हाई अलर्ट रखें और नदियों में जलस्तर की निगरानी रखी जाए। जहां जरा भी खतरा महसूस हो तो लोगों को तुरंत निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ और पीएसी फ्लड कंपनी को भी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।


Tags:    

Similar News