Nainital में खाई में गिरी हरियाणा के निजी स्कूल की बस, 7 की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां हरियाणा के हिसार से स्कूली स्टाफ को लेकर नैनीताल घूमने आई एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत 7 की मौत हो गई है।;

Update: 2023-10-09 02:11 GMT

Uttarakhand News : उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां हरियाणा के हिसार से स्कूली स्टाफ को लेकर नैनीताल घूमने आई एक बस खाई में गिर गई। कहा जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। इस हादसे में एक बच्चे समेत 7 की मौत हो गई है। वहीं 28 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि बस नैनीताल से हरियाणा वापस लौट रही थी। जब बस कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर पहुंची तो अचानक खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कई घंटों चले इस ऑपरेशन में 28 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।  इसके बाद घायलों कालाढूंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिनमें से कई की हालत गंभीर थी। उन्हें एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं देर रात तक  रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। 



ये भी पढ़ें- LAHDC Election Result 2023: आर्टिकल 370 हटने के बाद पहले LAHDC चुनाव

Tags:    

Similar News