Uttarakhand Red Alert: नैनीताल में फटा बादल, रिसॉर्ट के अंदर घुसा पानी, पीएम ने फोन पर जाना हाल...

उत्तराखंड में अलग अलग जिलों में भारी तबाही के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की और हालात का जायजा लिया है।;

Update: 2021-10-19 07:45 GMT

उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttarakhand Rain Alert) को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी कर रखा है। अलग अलग जिलों में भारी तबाही के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की और हालात का जायजा लिया है। पीएम ने कहा कि केंद्र हर संभव मदद देने के लिए उनकी सरकार के साथ खड़ा है।



जबकि दूसरी तरफ बारिश के बीच दोपहर में नैनीताल के रामगढ़ गांव में बादल फट गया और इसके बाद कई घायलों के लिए रेस्क्यू किया गया। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। 



सेना के 3 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू में जुटे हैं। उत्तराखंड में 72 घंटे की बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो चुकी है।


नैनीताल जिले और अन्य जगहों पर कुछ मकान ढह गए। साथ ही झील में उफान के चलते माल रोड तक पानी पहुंच गया है। कॉर्बेट के पास रिसॉर्ट के अंदर भी पानी पहुंच गया है। भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 

Tags:    

Similar News