उत्तराखंड: पतंजलि योगपीठ की साध्वी ने किया सुसाइड, खबर के बाद से इलाके में हड़कंप

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) में एक साध्वी ने छत से कूद कर जान दे दी।;

Update: 2021-10-03 09:11 GMT

उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) में एक साध्वी ने छत से कूद कर जान दे दी। इस मामले में पुलिस को जानकारी दे दी गई। फिलहाल, पूरे इलाके में इस खबर के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरिद्वार के बहादराबाद स्थित पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में पढ़ने वाली साध्वी वरज्ञ ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुकुल की छत से कूद कर जान दे दी। हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के गुरुकुल में पढ़ाई करती थी। अब साध्वी की मौत हो चुकी है। गुरुकुल में मृक साध्वी वैदिक शाखा में रहकर शिक्षा ले रही थीं।

बता दें कि ये साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली थीं और 2018 से वह पतंजलि योगपीठ की गुरुकुल वैदिक शाखा में पढ़ रही थी। इसके साथ ही वह खुद पढ़ाती थीं। लेकिन साध्वी वराज्ञ ने संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुकुल की छत से छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं इस घटना के बाद गुरुकुल में हड़कंप मच गया। इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News