Corona Vaccine: देशभर में आज से 12-14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हर कोई 12-14 साल की उम्र के बीच अपने बच्चों का टीकाकरण कराने का इंतजार कर रहा था।;

Update: 2022-03-16 05:21 GMT

कोरोना वायरस (Corona Virus) को पूरी तरह से मात देने के लिए आज (16 मार्च) से देश भर में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination) शुरू हो गया है। 60 प्लस आयु के सभी लोग को प्रिकॉशन डोज दी जा रही है। बेंगलुरु में एक टीकाकरण केंद्र पर बच्चे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। 

हम जल्द से जल्द टीकाकरण कराएंगे

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हर कोई 12-14 साल की उम्र के बीच अपने बच्चों का टीकाकरण कराने का इंतजार कर रहा था। माता-पिता और बच्चे बहुत खुश हैं। कर्नाटक में हमने इस आयु वर्ग के लगभग 20 लाख बच्चों की पहचान की है। हमने आज से शुरुआत की है, हम जल्द से जल्द टीकाकरण करना चाहेंगे।

बच्चों ने कहा सभी एहतियात के तौर पर टीका लगवा रहे हैं

गुजरात में भी 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए वैक्सीन की डोज दी जा रही है। तनु, शुभम और प्रिया ने कहा कि हर कोई जो पात्र है उसे टीका लगवाना चाहिए। हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। हम सभी एहतियात के तौर पर टीका लगवा रहे हैं। 

डॉ मनसुख मंडाविया ने 14 मार्च को किया था ये ट्वीट 

14 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 प्लस आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं। 

Tags:    

Similar News