हवा की रफ्तार से दौड़ती दिखी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन, सामने आया शानदार वीडियो

'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) ट्रेन हवा से बातें करते हुए नजर आ रही है। 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु 12 घंटे के सफर को आठ घंटे में तय कर सकेंगे।;

Update: 2019-10-03 10:07 GMT

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई। 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन के रवाना होने के बाद शानदार वीडियो सामने आया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी 43 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन हवा से बातें करते हुए नजर आ रही है। 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु 12 घंटे के सफर को आठ घंटे में तय कर सकेंगे। 

'वंदे भारत एक्सप्रेस' की प्रतिदिन सेवा 5 अक्टूबर से शुरू की होगी। यह ट्रेन दिल्ली से कटरा और कटरा से नई दिल्ली के लिए दौड़ेगी। बता दें कि जिस समय अमित शाह ने 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन को हरी झंडी दिखाई उस समय रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. हर्षवर्धन के साथ कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News