सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें समय, किराया और रूट की पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। जानें इसका समय, किराया और रूट की पूरी डिटेल...;

Update: 2023-01-15 07:26 GMT

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तेलंगाना (Telangana) के सिकंदराबाद (Secunderabad) से आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्सव के माहौल में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को शानदार तोहफा मिल रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और साझा विरासत को जोड़ेगी। इसके साथ ही इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उद्घाटन समारोह में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे।

वंदे भारत एक्सप्रेस का समय

वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा आमजन के लिए 16 जनवरी को शुरू की जाएगी। इसके लिए शनिवार से ही टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर विशाखापट्टनम से रवाना होगी और दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी। इसी के साथ सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर तीन बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम तक करीब 8 घंटे का होगा सफर

इस सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। यात्रियों को सफर के दौरान बैठने किसी तरह की समस्या नहीं इसके लिए सीटों को आरामदायक बनाया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम का सफर करीब 8 घंटे में तय करेगी। इसके साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस दो दिशाओं से होते हुए लगभग 700 किलोमीटर का सफर तय करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ऐसी ट्रेन है जो दो तेलुगू भाषी राज्यों को आपस में जोड़ेगी।

यहां-यहां रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी। जबकि तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस सुपरफास्ट ट्रेन हर तरह की आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध है। ट्रेन हफ्ते में रविवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी।

किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट के साथ सफर कर सकते हैं। इसमें एसी चेयर कार का किराया विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद के लिए 1725 रुपये है। जबकि विशाखापट्टनम से राजमुंदरी का 625 रुपये और विजयवाड़ा का 960 रुपये किराया है। इसके अलावा खम्मम का 1115 रुपये और वारंगल का किराया 1310 रुपये है।

Tags:    

Similar News