Rajasthan Assembly Election 2023: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, वसुंधरा राजे के करीबी यूनुस खान ने छोड़ी पार्टी, निर्दलीय लड़ेंगे
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी यूनुस खान ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी छोड़ दी है। खान अब डीडवाना से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।;
Rajasthan Assembly election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के करीबी विश्वासपात्र यूनुस खान (Yunus Khan) ने पार्टी छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि यूनुस अगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज थे। जिसकी वजह से उन्होंने शनिवार को पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।
दरअसल, राजस्थान की राजनीति के दिग्गज नेता यूनुस खान को लंबे समय से काम कर रहे हैं। उन्हें राज्य की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक माना जाता है। यूनुस खान ने भाजपा छोड़ने की घोषणा बीजेपी पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए डीडवाना से टिकट देने से इनकार करने के बाद की है। वहीं पार्टी से अलग होने के बाद यूनुस खान ने डीडवाना सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा भी कर दी है।
बीजेपी ने तीसरी सूची से हटाया था यूनूस खान का नाम
बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों को लिस्ट जारी की गई थी। भाजपा की तीसरी उम्मीदवार सूची से यूनुस खान का नाम हटा दिया गया था। पार्टी ने डीडवाना से जीतेंद्र सिंह जोधा को मैदान में उतारा है। वहीं यूनुस खान डीडवाना से दो बार विधायक रह चुके हैं। इसी वजह से वह इसी सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
राजस्थान में बीजेपी 40-50 सीटों तक सीमित रहेगी
वहीं टिकट से वंचित एक अन्य बीजेपी नेता मुकेश गोयल ने बड़ा दावा किया है। बीजेपी नेता का दावा है कि पार्टी को कोटपूतली में भारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने पिछले महीने कोटपूतली में कहा था कि राजस्थान में बीजेपी 40-50 सीटों तक ही सीमित रहेगी।
कब होना है राजस्थान में विधानसभा चुनाव
बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बीजेपी के लिए राजस्थान विधानसभा चुनाव अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी ने फिर दी धमकी