Rajasthan Assembly Elections 2023: बेटे का भाषण सुनकर बोली पूर्व CM वसुंधरा राजे, मुझे लग रहा है कि अब मैं रिटायर हो सकती हूं
दिग्गज बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह अब संन्यास ले सकती हैं और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) की प्रगति को देखकर उन्होंने ये बात कही है।;
Assembly Election 2023: दिग्गज बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह अब संन्यास ले सकती हैं और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) की प्रगति को देखकर उन्होंने ये बात कही है। हालांकि, उनके इस बयान से राजनीति में हलचल पैदा हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित किया। वह इस विधानसभा सीट से विधायक हैं और फिर से इसी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। अपने बेटे दुष्यंत का भाषण सुनने के बाद राजे ने कहा “मुझे लग रहा है कि अब मैं रिटायर हो सकती हूं। सांसद साहब की बात सुनने के बाद मुझे लगा कि आपने उन्हें अच्छी तरह सिखाया है कभी प्यार से, कभी डांट के साथ। आप लोगों ने उन्हें ऐसे रास्ते पर ला दिया है कि मैं ऐसा करूंगी उसके पीछे नहीं जाना पड़ेगा।”
झालावाड़ की सीट पर है वसुंधरा राजे का कब्जा
अपने भाषण में वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में अपनी लंबी पारी को याद किया। पहले झालावाड़ के सांसद के रूप में और फिर झालरापाटन से विधायक के रूप में, जिस निर्वाचन क्षेत्र पर उनका कब्जा है और जहां से वह फिर से चुनाव लड़ रही हैं। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राज्य भाजपा में उनका भविष्य अटकलों का विषय बना हुआ है, केंद्रीय नेतृत्व उन्हें पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में पेश करने की मांग का विरोध कर रहा है। वहीं अपने भाषण में राजे ने पार्टी जिला अध्यक्ष और स्थानीय विधायकों की जमकर तारीफ की। वर्तमान में झालावाड़ की सभी चार विधानसभा सीटें डग, झालरापाटन, खानपुर और मनोहर थाना बीजेपी के पास है।
सीएम अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणानाएं
वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में लौटती है, तो वह परिवारों की महिला मुखियाओं को सालाना 10 हजार रुपये की गारंटी देगी। इसके अलावा 1.05 करोड़ परिवारों तक सब्सिडी युक्त सिलेंडर समेत कई बड़ी घोषणाएं की है।
कब होना है राजस्थान में विधानसभा चुनाव
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा। इसकी काउंटिंग 3 दिसंबर को होगी। इसी के चलते पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शनिवार को झालावाड़ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
ये भी पढ़ें- Maharashtra : रायगढ़ की फार्मा कंपनी में धमाका