Khelo India University Games का उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया उद्घाटन, पीएम मोदी ने दी बधाई

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) का उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने उद्घाटन किया।;

Update: 2022-04-24 16:14 GMT

कर्नाटक (Karnatka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में रविवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) का उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने उद्घाटन किया। उद्घाटन होने के बाद पीएम मोदी ने सीएम को बधाई दी। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के द्वारा उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सफल होने का पहला मंत्र है टीम स्पिरिट। यह टीम भावना हमें खेल से सीखने को मिलती है। आप इसे पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अनुभव करेंगे। यह टीम भावना आपको जीवन को देखने का एक नया नजरिया भी देती है।

पीएम मोदी ने उद्घाटन पर वीडियो संदेश के दौरान कहा कि बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की उपस्थिति इस खूबसूरत शहर की ऊर्जा में इजाफा करेगी। मैं इन खेलों के आयोजन के लिए कर्नाटक सरकार को बधाई देता हूं। वैश्विक महामारी की तमाम चुनौतियों के बीच यह खेल भारत के युवाओं के संकल्प और जज्बे की मिसाल है।

जानकारी के लिए बता दें कि इन खेलों में देश भर के 189 विश्वविद्यालयों के कई खिलाड़ी शामिल होंगे। खेलों में कुल 275 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे। समापन समारोह 3 मई को होगा। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। यहां 20 खेलों में मलखंब और योगासन जैसे स्वदेशी खेलों को भी शामिल किया गया है।

Tags:    

Similar News