SC में AAP की जीत पर नेताओं की प्रतिक्रिया, बोले- जनता का संघर्ष रंग लाया
दिल्ली सरकार (Delhi Government) को सुप्रीम कोर्ट (SC) से जीत मिलने के बाद AAP नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal), सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह समेत कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यहां पढ़ें नेताओं की प्रतिक्रिया...;
दिल्ली सरकार (Delhi Government) को सुप्रीम कोर्ट (SC) से जीत मिलने के बाद AAP नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार (Right of Transfer-Posting of officers) दिल्ली सरकार के पास ही रहेगी। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) चुनी हुई सरकार की सलाह मानें और चुनी हुई सरकार की मदद से सरकार चलाए। इसके अलावा कोर्ट (Court) ने दिल्ली सरकार को कानून बनाने का अधिकार भी दे दिया है। कोर्ट के इस फैसले से एलजी को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट के फैसले के बाद AAP नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी ये प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया किया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी। सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली में जनतंत्र की जीत हुई है।
दिल्ली शिक्षा मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सालों की लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को उसका हक दिलवाया है। पहले दिल्ली के विकास काम में अड़ंगा लगाया जाता था, लेकिन अब दिल्ली की जनता के काम में कोई अड़ंगा नहीं लगा पाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। कोर्ट का फैसला दिल्ली की जनता की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि अब दिल्ली दोगुनी गति से तरक्की करेगी। इसके लिए सभी को बधाई।
AAP सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने कहा कि हमें लंबे संघर्ष के बाद जीत मिली है। सीएम अरविंद केजरीवाल जी के जज्बे को नमन करता हूं। इस बड़ी जीत के लिए दिल्ली की दो करोड़ जनता को बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने दिल्ली की जनता के 8 साल बर्बाद कर दिए। हर काम में रोड़ा लगाया, उनकी दुर्भावनापूर्ण कार्रवाईओं का आज अंत हो गया है। दिल्ली के LG बॉस नहीं हैं, दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास सारे अधिकार हैं।
AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए विक्ट्री साइन दिखाया और कहा कि दिल्ली की जीत हुई है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले से एक कड़ा संदेश जाता है कि दिल्ली सरकार के साथ काम करने वाले अधिकारी निर्वाचित सरकार के माध्यम से दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए हैं। इसलिए केंद्र द्वारा पैराशूट किए गए अनिर्वाचित हड़पने वाले उपराज्यपाल विकास नहीं रोक सकते। उन्होंने आगे कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। ये फैसला लोकतंत्र की जीत है, हर एक दिल्लीवासी की जीत है। केजरीवाल जी और दिल्ली की जनता का संघर्ष रंग लाया है। दिल्ली को दिल्ली वाले चलाएंगे, पैराशूट से उतारे गये LG जैसे लोग नहीं।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 साल तक दिल्ली की जनता की लड़ाई अदालत में लड़ी, इस लड़ाई में आखिरकार आज जनता जीत हुई है। इसके साथ ही भारद्वाज ने चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (CJI) की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज भारत को एक हीरो मिल गए हैं। अभी तक फिल्मों में वकील, इंस्पेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर, मजदूर, कुली के किरदार में हीरो देखे गए हैं। आज से भारतीय फिल्मों के जज साहब के किरदार में भी हीरो दिखा करेंगे।
ये भी पढ़ें...SC से LG को झटका, दिल्ली सरकार ही रहेगी Delhi की बॉस, बढ़ी शक्तियां