Viral Video: बढ़ती कीमतों के विरोध के दौरान टूटी बैलगाड़ी, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता चोटिल

बई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप अपने समर्थको के साथ एंटॉप हिल के भरनी नाका इलाके में बैलगाड़ी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे थे कि तभी बैलगाड़ी बीच में से टूट गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;

Update: 2021-07-10 13:12 GMT

महाराष्ट्र में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई। बढ़ती महंगाई के विरोध में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष अपने समर्थको के साथ बैलगाड़ी पर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी बैलगाड़ी बीच में से टूट गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप अपने समर्थको के साथ एंटॉप हिल के भरनी नाका इलाके में बैलगाड़ी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे थे कि तभी बैलगाड़ी बीच में से टूट गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बैलगाड़ी पर ज्यादा लोग सवार हो गए जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। ये हादसा उस वक्त हुआ जब कार्यकर्ता कह रहे थे कि हमारा नेता कैसा हो राहुल गांधी जैसा हो, तभी अचानक से बैलगाड़ी बीच में से टूट गई। इस दौरान कई लोग घायल हुए।


मुंबई बीजेपी ने हादसे को लेकर कहा कि हम मांग करते हैं कि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप के खिलाफ एक बैलगाड़ी में चार गुना अधिक लोगों का बोझ डालकर उन्हें प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया जाए। महाराष्ट्र में हर दिन एक जिले में कांग्रेस पार्टी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रही है। 

Tags:    

Similar News