Assembly Election Result: 'सनातन का श्राप कांग्रेस को ले डूबा', नतीजों पर आचार्य प्रमोद का बड़ा बयान

Assembly Election Result 2023: 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है। इसमें कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के अलावा सभी राज्यों में पीछे नजर आ रही है। इसी बीच, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है।;

Update: 2023-12-03 08:13 GMT

Assembly Election Result 2023: आज नतीजों का दिन है और सुबह से ही चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। तेलंगाना के अलावा तीनों राज्यों में नतीजों  में कांग्रेस पार्टी पिछड़ गई है। सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है। इन नतीजों पर भी प्रतिक्रियाएं आ सामने आई हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इन नतीजों की वजह सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियां बताईं।

प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर क्या लिखा

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को एक्स पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी सनातन के अभिशाप से डूब गई। उन्होंने आगे कहा कि सनातन का विरोध देश को स्वीकार नहीं है। कांग्रेस जब तक सनातन का विरोध करती रहेगी, तब तक हारती रहेगी। कांग्रेस लगातार सनातन धर्म का विरोध कर रही है। हिंदू धर्म के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। जातीय राजनीति को मुद्दा बना रही है, जो कि देश को स्वीकार नहीं है।

इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कई बार सनातन धर्म पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की टिप्पणियों को लेकर चेतावनी दे चुके हैं। आपको बता दें कि राजनीतिक बहस डीएमके नेता और तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर टिप्पणी से शुरू हुई। उन्होंने सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की।

आचार्य प्रमोद ने उदयनिधि की निंदा की

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उदयनिधि की आलोचना करते हुए कहा कि सनातन धर्म का अपमान धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी मंत्री इस तरह से किसी धर्म का अपमान करता है उसे हटा देना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि उनकी पार्टी में ऐसे कई नेता हैं जो भगवान राम और हिंदुओं से नफरत करते हैं। इन नेताओं को हिन्दू शब्द से भी नफरत है, ये हिन्दू धर्मगुरुओं का अपमान करना चाहते हैं। 

Tags:    

Similar News