विजय गोखले बोले- पीएम मोदी 21 सितंबर को अमेरिका होंगे रवाना, देखें पूरे कार्यक्रम की लिस्ट
पीएम मोदी (Pm Modi) अपने दौरे के दौरान अमेरिका (America) के दो शहर टेक्सास (Texas) में ह्यूस्टन (Houston) और फिर न्यूयॉर्क (New York) में रहेंगे।;
विदेश सचिव विजय गोखले (Foreign Secretary Vijay Gokhale) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) 21 सितंबर की देर शाम से 27 सितंबर की दोपहर तक अमेरिका (America) के दौरे पर रहेंगे।
पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान अमेरिका के दो शहर टेक्सास में ह्यूस्टन और फिर न्यूयॉर्क में रहेंगे। पीएम मोदी 22 सितंबर को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। हमें खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप भी वहां मौजूद होंगे।
Foreign Secretary Vijay Gokhale: On the 22nd of September, the highlight would be the Prime Minister's address to the Indian community. We are delighted that President Trump will also be there. https://t.co/o0VB84kcqL
— ANI (@ANI) September 19, 2019
विदेश सचिव विजय गोखले ने आगे जानकारी दी कि 24 सितंबर को दोपहर बाद हम महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने कार्यक्रम का आयोजन यूएन में करेंगे। इस घटना को शीर्षक दिया गया है 'नेतृत्व के मामले: समकालीन समय में गांधी की प्रासंगिकता'।
Foreign Secretary Vijay Gokhale: We are delighted that the Prime Minister will be joined by some heads of govt, these include President of the Republic of Korea, PM of Singapore, PM of New Zealand, PM of Bangladesh, PM of Jamaica as well as the UN Secretary General. https://t.co/AIWPGOcecR
— ANI (@ANI) September 19, 2019
हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री के साथ सरकार के कुछ प्रमुखों भी शामिल होंगे, इनमें कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति, सिंगापुर के पीएम, न्यूजीलैंड के पीएम, बांग्लादेश के पीएम, जमैका के पीएम और साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव शामिल होंगे।
विदेश सचिव विजय गोखले ने आगे बताया कि इस समारोह में 3 लॉन्च होंगे। एक गांधी सोलर पार्क, जो यूएस एक मिलियन अनुदान से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की छत के ऊपर सौर पैनलों की स्थापना होगी। जो भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए दिया है।
Foreign Secy: 3 launches are going to be done at this event. 1st,Gandhi solar park which is the installation of solar panels on roof top of UN HQs in New York from a grant of $ US 1 Mn that India has given to promote renewable energy&showcase our commitment to use of solar energy pic.twitter.com/476Kc17FvD
— ANI (@ANI) September 19, 2019
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के 'ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड' को एक विशिष्ट टिकाऊ विकास लक्ष्य में उपलब्धि के लिए विश्व के नेता को हर साल दिया जाता है। यह गेट्स फाउंडेशन स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से स्वच्छता के क्षेत्र में अपने नेतृत्व के लिए पीएम को सम्मानित कर रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App