सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया शूटरों का वीडियो, इस पंजाबी गाने पर हाथ में पिस्टल लेकर करते दिखे डांस

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तीसरे शूटर अंकित सिरसा (Ankit Sirsa) को गिरफ्तार किया तो उसके बाद शूटरों का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो गया।;

Update: 2022-07-04 16:15 GMT

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की हत्या के 35 दिन बाद जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तीसरे शूटर अंकित सिरसा (Ankit Sirsa) को गिरफ्तार किया तो उसके बाद शूटरों का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो गया। इस वीडियो में शूटर एक कार में बैठे हुए हैं और इतना ही नहीं हत्या के बाद पंजाबी गाना बजाते हुए हाथों में पिस्टल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में मूसेवाला के हत्यारे खूब जश्न मनाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं मस्ती में ये लोग हवा में हथियार भी लहरा रहे हैं। शूटर कार में बैठकर हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। लॉरेंस विश्नोई के दो अन्य शूटरों को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया और दोनों से पूछताछ की जा रही है।

एक तरफ जहां पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है। तो वहीं हत्या के बाद का वीडियो आरोपियों के हौसले बुलंद कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मूसेवाला की हत्या के बाद कैसे ये शूटर जश्न मनाते हुए फरार हो जाते हैं। हत्याकांड के बाद पुलिस दिन रात पूछताछ करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही थी। तो दूसरी तरफ पुलिस के डर के बावजूद ये आरोपी वीडियो बना रहे थे।

जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में शूटर अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी और सचिन भिवानी कैसे हाथों में हथियार लिए मस्ती और डांस कर रहे हैं। 5 राज्यों की पुलिस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में दिन रात लगे रहने का दावा कर रही है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, एक-एक कर सभी शूटर और उनके साथी पंजाब और दिल्ली पुलिस की गिरफ्त आ चुके हैं। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। 

Tags:    

Similar News