विंग कमांडर अभिनंदन की वीरता पर जल्द बनेगी फिल्म, वायुसेना ने दी इस एक्टर को मंजूरी

भारतीय सेना द्वारा बालाकोट में पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक जल्द ही फिल्मी पर्दे पर आने वाली है। बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बनाई जाने वाली फिल्म में वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साहस को दिखाया जाएगा। इस फिल्म की जल्द ही शूटिंग होनी है।;

Update: 2019-08-23 04:48 GMT

भारतीय सेना द्वारा बालाकोट में पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक जल्द ही फिल्मी पर्दे पर आने वाली है। इसके पहले सेना के करतब को उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए सिने पर्दे लाया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ने कई पुरस्कार जीते।

बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बनाई जाने वाली फिल्म में वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साहस को दिखाया जाएगा। इस फिल्म की जल्द ही शूटिंग होनी है। इस फिल्म में विंग कमांडर अभिनंदन का किरदार बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय निभाते नजर आएंगे।

इस फिल्म को जल्द ही पर्दे पर लाने की तैयारी है। इस फिल्म के लिए किरदारों का चयन शुरू हो गया है। जल्द ही फाइनल कास्ट करके फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। फिल्म को स्वयं विवेक ओबेरॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होने ही इस फिल्म के बारे में जानकारी दी। 


इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे अभिनंदन पाकिस्तान के विमान को मार गिराने के लिए पड़ोसी मुल्क की सीमा में घुस गए। और कैसे उन्हें भारत सरकार वहां से वापस लाने में सफल रही। खास बात यह है कि यह फिल्म बालाकोट में ही शूट की जाएगी। 

मीडिया से बात करते हुए विवेक ओबरॉय ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय वायुसेना ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले इस फिल्म को लेकर अनुमति दे दी। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड सेना के करतब पर लगातार फिल्म बनाती रही है पर हमारे यहां गुरेज किया जाता है। जबकि हमारी देश की सेना दुनिया की ताकतवर सेनाओं में से एक है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News