Mizoram Assmebly Elections: मिजोरम के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग कैंसल, 10 नवंबर को दोबारा होगा मतदान
Mizoram Assmebly Elections: मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक मतदान केंद्र पर वोटिंग को कैंसल कर दिया गया है। इस मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान किया जाएगा।;
Mizoram Assmebly Elections: मिजोरम विधानसभा चुनाव बीते दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था। कुल 8.57 लाख मतदाताओं में से करीब 77 प्रतिशत से अधिक ने लोगों ने मतदान किया। इस बीच मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 20-आइजोल दक्षिण III विधानसभा क्षेत्र में 13-मुआलुंगथु मतदान केंद्र पर 10 नवंबर यानी शुक्रवार को फिर से वोटिंग होगी। इसके लिए सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान इसलिए आवश्यक हो गया, क्योंकि मंगलवार को हुए विधानसभा चुनाव से पहले मतदान कर्मी मॉक पोल में सफल नहीं हो पाए थे। इसके चुनाव आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह फैसला लिया है। अधिकारियों ने कहा कि 548 महिला मतदाताओं सहित कुल 1,084 मतदाता मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है, क्योंकि दूर-दराज के जिलों से अभी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है।
ये भी पढ़ें:- CM गहलोत का नामांकन हो सकता है रद्द! गजेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग से की शिकायत, दो केस छिपाने का लगाया आरोप