WBSSC Scam: भर्ती घोटाला मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता भी गिरफ्तार, कोर्ट ने 2 दिनों की ED रिमांड पर भेजा
पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शनिवार को कोलकाता की एक कोर्ट में पेश किया।;
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शनिवार को कोलकाता की एक कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने मंत्री जी को दो दिनों की ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ उनकी सहयोगी अर्पिता चटर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी मामले की जांच जारी है। वहीं टीएमसी पर लगातार बीजेपी निशाना साध रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया। जांच के सिलसिले में पार्थ चटर्जी को स्कूल शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले की जांच के सिलसिले में शनिवार सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अर्पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और शाम तक गिरफ्तारी की कार्रवाई भी कर दी गई।
बता दें कि कोलकाता की एक कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चटर्जी को दिन में गिरफ्तार किया और उन्हें बैंकशाल कोर्ट में जज के सामने पेश किया। जहां से दो दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) कोर्ट ने मामले की सुनवाई नहीं की। क्योंकि यह शनिवार का दिन है।
दरअसल, ईडी ने करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद पार्थ चटर्जी को उनके घर से गिरफ्तार किया था। ईडी ने बीते शुक्रवार की शाम को उसके करीबी के घर से करीब 20 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया। बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी ने शुक्रवार को दो मंत्रियों समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों की एक साथ रेड मारी थी और कैश के साथ सोना भी बरामद किया था।