Weather Update: देशभर में कहीं सताएगी गर्मी तो कहीं बरसेंगे बदरा, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Weather Update: इस समय देशभर में मौसम का हाल ऐसा बना हुआ है कहीं पर लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। तो कही पर बारिश देखने को मिल रही है। यहां पढ़े आज के मौसम का हाल...;

Update: 2023-09-22 02:42 GMT

Weather Update: इस समय देश में मौसम का हाल कुछ ऐसा बना हुआ है कि कहीं पर तेज बारिश देखने को मिल रही है तो कहीं पर उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी में इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और उत्तरी राजस्थान की अलग-अलग जगहों पर हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ सहित कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

दिल्ली के मौसम की जानकारी

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गुरुवार को दिन चढ़ने के साथ धूप और तेज हो गई। धूप की वजह से तापमान सामान्य से 3 डिग्री ऊपर रहा था। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार यानी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं और शाम या रात में बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 37 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

यूपी के मौसम की जानकारी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बरसात का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मऊ, भदोही मिर्जापुर और आजमगढ़ में हल्की बारिश के आसार हैं। साथ ही, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर ,सिद्धार्थनगर, बलिया और सोनभद्र में भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। गाजियाबाद में धूप और छांव की स्थिति बनी रहेगी।

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम सहित कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही, पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम में गुरुवार को भारी बारिश देखने को मिली थी, जिसकी वजह से जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई थी। वहीं, तमिलनाडु के कई जिलों कोयंबटूर, थेनी, डिंडीगुल और मदुरै में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Tags:    

Similar News