Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज फिर बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल
Weather Update Today: दिल्ली का मौसम बीते दिन यानी शुक्रवार शाम को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।;
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में बीते दिन शनिवार शाम को हुई बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिला दी है। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक देशभर के कई हिस्सो में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
चार दिनों तक दिल्ली का मौसम सुहावना
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का मौसम अगले चार दिनों तक खुशनुमा बना रहेगा। इससे दिल्ली के लोगों को चार दिनों तक उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। IMD के मुताबिक आज और कल यानी की 17 और 18 सितंबर को दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा 19 और 20 सिंतबर को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम का हाल
IMD के मुताबिक उत्तराखंड में भी बारिश होने की संभावना है। यहां राज्य में हल्की से मध्य बारिश होने के आसार है। इस दौरान तेज आंधी भी चल सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में भी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक 17-20 सितंबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान तेज आंधी और गरज के साथ बारिश होगी। इसके अलावा मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने के पूर्वानुमान है। हालांकि, इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
देश के कई हिस्सो में हुई कम बारिश
बता दें कि मानसून की बारिश सितंबर महीने में भी हो रही है। लेकिन देशभर के कई हिस्सों में अभी भी औसत से कम बारिश हुई है। ऐसे में बारिश होने से उम्मीद जताई जा रही है कि इस बारिश की कमी की भरपाई सिंतबर की बारिश से पूरी हो सकती है। आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र का इस बार के मौसम को लेकर कहा, हमने पूर्वानुमान लगाया था कि सितंबर में मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा। हमने पिछले एक सप्ताह में बहुत अच्छी बारिश दर्ज की है। यह इस अवधि के लिए 17% से 18% अधिक है। आने वाले अगले सप्ताह में भी पूर्वी और मध्य भारत में अच्छी बारिश हो सकती है।
ये भी पढें-Mussoorie Hotel Fire: मसूरी के एक होटल में लगी आग