Weather Update: देश के इन राज्यों में होगी तेज बारिश, Delhi में बढ़ेगी गर्मी जानिए आज के मौसम का हाल

Weather Today Update: दिल्ली में आज मंगलवार 8 अगस्त के दिन मौसम साफ रहेगा। जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम समेत कई राज्यों में बारिश के आसार है।;

Update: 2023-08-08 03:08 GMT

IMD Weather Update: देशभर में बारिश होने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक कई राज्यों में 9 और 10 अगस्त को झमाझम बारिश का अनुमान है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार यानी 8 अगस्त को मौसम साफ रहेगा। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।

यूपी के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से मौसम (Season) सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार 8 अगस्त को राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश (Rain in up) की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश में 11 और 12 अगस्त तक बारिश का क्रम जारी रहेगा। और बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले तीन से चार दिनों में भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड (Uttarakhand) में तेज बारिश की वजह लोगों का जीवन अव्यवस्थित हो गया है। नदी नाले उफान पर हैं और चारों तरफ सड़कों पर बाढ़ का पानी आ गया है। मौसम विभाग (Weather Department) ने जानकारी देते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में भारी बारिश की वजह से देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read: Weather updates: दिल्ली-एनसीआर में रहेगी उमस भरी गर्मी, इन 16 राज्यों में IMD ने जारी किया अलर्ट

इन जगहों पर बारिश के आसार

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने की वजह से तापमान (Temperature) में इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से गर्मी और उमस दोनों बढ़ गई है। हालांकि प्रदेश में पन्द्रह अगस्त के बाद ही बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल और ओडिशा में भी हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं बंगाल और सिक्किम में भी बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

Tags:    

Similar News