West Bengal Assembly Election 2021: कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।;

Update: 2021-03-12 10:42 GMT

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 30 लोगों को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतारा गया है। इससे पहले बीजेपी (BJP) ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस लिस्ट में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पार्टी के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी शामिल हैं।

बता दें कि बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होगा। पिछली बार सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। कुल 68 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 16 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को खत्म हो रहा है। पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 27 मार्च को शुरू होगा और 2 मई को परिणाम आएंगे।

Tags:    

Similar News