West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में Gotra कार्ड की एंट्री, गिरिराज सिंह ने सीएम ममता पर साधा निशाना, बोले- हार के डर से बताया गोत्र

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे तो कभी गोत्र बताने की जरूरत नहीं पड़ी, मैं तो लिखता हूं। लेकिन ममता दीदी चुनाव हारने के डर से गोत्र बताती हैं।;

Update: 2021-03-31 07:21 GMT

पश्चिम बंगाल में एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। लेकिन उससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान गोत्र कार्ड को लेकर राजनीतिक बयानबाजी को हवा दे दी है। ममता बनर्जी ने प्रचार के दौरान अपना गोत्र शांडिल्य बताया, जिसके बाद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे तो कभी गोत्र बताने की जरूरत नहीं पड़ी, मैं तो लिखता हूं। लेकिन ममता दीदी चुनाव हारने के डर से गोत्र बताती हैं। ममता बनर्जी अब आप मुझे बात दीजिए कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है। उनका हारना तय है। सुवेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा उम्मीदवार उसके हमलों का निशाना हैं। उसे चुनाव आयोग को गाली देने की आदत है।

जानकारी के मुताबिक, आठ सर्वोच्च ब्राह्मण गोत्रों में से एक शांडिल्य गोत्र है। जिसका भागवत पुराण में जिक्र है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में अपना गोत्र बताया। जिसको लेकर गिरिराज सिंह ने रोहिंग्याओं के गोत्र का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा ममता बनर्जी चुनाव हारने से चिंतित हैं। जिसकी वजह से वह अपना गोत्र बता रही हैं। ममता ने नंदीग्राम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब वह यहां एक मंदिर में गई थीं, तो पुजारी ने उनसे गोत्र के बारे में पूछा था। मैंने उन्हें माटी मानुष कहा था। ऐसे ही मुझसे त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान पुजारी ने मेरा गोत्र पूछा था और मैंने उन्हें शांडिल्य बताया था।

Tags:    

Similar News