प्रशांत किशोर बोले- बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है, 2 मई को मेरा पिछला ट्वीट याद दिला देना

प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में लोकतंत्र के लिए एक अहम लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी।;

Update: 2021-02-27 09:53 GMT

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी सियासी बयानबाजी के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए चुनावी रणनीति बना रहे प्रशांत किशोर ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमलावर रूख अख्तियार किया। 

प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में लोकतंत्र के लिए एक अहम लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी। बंगाल के लोग अपने संदेश के साथ तैयार हैं और अपने Right Card दिखाने के लिए दृढ़-संकल्पित हैं। बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है। 2 मई को नतीजे आने के बाद आप मुझे मेरा पिछला ट्वीट याद दिला देना।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने साल 2020 में 21 दिसंबर को ट्वीट करके कहा था कि यदि भाजपा, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दहाई का आंकड़ा पार कर जाएगी तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा। अब प्रशांत किशोर का कहना है कि बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है। 2 मई को नतीजे आने के बाद आप मुझे मेरा पिछला ट्वीट याद दिला देना।

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगा चुनाव 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया है।

राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवा 17 अप्रैल, छठा 22 अप्रैल, सातवां 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव का परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News