महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी के 'दीदी ओ दीदी' बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- 'गो मोदी गो'
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने कांथी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा था। जिसपर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ( TMC MP Mahua Moitra) ने पलटवार किया है।;
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021): पश्चिम बंगाल में आज शाम को चुनाव प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। भाजपा (BJP) और टीएमसी (TMC) पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। आज शाम को चुनाव प्रचार थमने से पहले दोनों राजनीतिक दलों के नेता चुनावी रैलियों को जोर शोर से संबोधित कर रहे हैं।
लेकिन, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने कांथी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा था। जिसपर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ( TMC MP Mahua Moitra) ने पलटवार किया है।
पीएम मोदी ने क्या कहा था
पीएम मोदी ने कांथी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जब जरूरत होती है, तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है। ओ दीदी, ओ दीदी... अरे दीदी... बंगाल का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है।
पीएम मोदी के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि इस बार बंगाल 'गो मोदी गो' करेगा।
8 चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा चुनाव 8 चरणों में होगा। पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च 2021 को वोट डाले जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव का परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा।