पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद के थाने में बैटरी फटने से हादसा, तीन पुलिसकर्मी घायल
बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक थाने में बैटरी फट गई। जिसकी वजह से यहां तीन लोग घायल हो गए हैं।;
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) इलाके के एक थाने में बैटरी से बड़ा धमाका (Battery Blast) हुआ है। इस धमाके की वजह से 3 पुलिस कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। ये धमाका मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर थाने के गोदाम में हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर थाने के गोदाम में सोमवार दोपहर में धमाका हुआ। इस धमाके की वजह से तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल, घायल पुलिसकर्मियों को ईलाज के लिए मुर्शिदाबाद के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल हुए पुलिसकर्मियों में एसआई कृष्णनेंदु गोस्वामी, एक एएसआई और एक कांस्टेबल शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है...