बीरभूम हिंसा मामले में CM ममता को बड़ा झटका, कलकत्ता HC ने दिया ये आदेश

बीरभूम हिंसा (Birbhum violence) के मामले में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार को बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने इस बर्बर हत्याकांड की सीबीआई जांच (CBI investigation) के आदेश दिए हैं।;

Update: 2022-03-25 05:41 GMT

बीरभूम हिंसा (Birbhum violence) के मामले में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार को बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने इस बर्बर हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सबूत और घटना के असर से पता चलता है कि राज्य पुलिस इसकी जांच नहीं कर सकती है।

इसलिए हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने का फैसला किया है। कोर्ट ने सीबीआई को सात अप्रैल तक अपनी प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का देश दिया है। बता दें कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई थी। यहां कई घरों में आग लगा दी गई। आग में 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। इसमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं। इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वही फॉरेंसिक रिपोर्ट ने चौकने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी आठ लोगों को नरसंहार से पहले बुरी तरह पिता गया था। उधर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रनील खान ने कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) द्वारा सीबीआई (CBI) जांच के आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा।  

Tags:    

Similar News