पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष बोले- राज्य की लोग ममता बनर्जी के 'विसर्जन' के लिए तैयार
दिलीप घोष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 59 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।;
पश्चिम बंगाल में विधासभा चुनाव के मद्देनजार नेताओं की बयानबाजी चरम पर है। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप घोष ने कहा है कि राज्य के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विसर्जन के लिए तैयार हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान दिलीप घोष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 59 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। हमने चुनाव के पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों पर फैसला किया है। हम अगले तीन चरणों के उम्मीदवारों के बारे में चर्चा करेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी के विसर्जन के लिए तैयार हैं।
टाइम्स नाऊ के मुताबिक, बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने खड़गपुर सदर से दो उम्मीदवारों- हिरण्मय चट्टोपाध्याय और बड़जोरा से सुप्रीति चटर्जी की सूची जारी की थी। पिछले हफ्ते, पार्टी ने चुनावों के लिए 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट का ऐलान किया था। पार्टी ने नंनीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ शुवेंदु अधकारी को मैदान में उतारा है।
ममता बनर्जी के सहयोगी रहे शुवेंदु अधिकारी ने साल वर्ष 2016 में टीएमसी विधायक के रूप में नंनीग्राम से जीत हासिल की थी। वहीं अब उनको भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
शुवेंदु अधिकारी ने पिछले साल 2020 में दिसंबर महीने में टीएमसी के विधायक के रूप में पद छोड़ दिया था। इसके अलावा उन्होंने सीएम ममता बनर्जी सरकार में अपना कैबिनेट विभाग भी त्याग दिया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 2 मई घोषित किए जाएंगे।