पश्चिम बंगाल बजट: सीएम ममता बनर्जी आज पहली बार खुद पेश करेंगी राज्य बजट, लेफ्ट पार्टी करेंगी बहिष्कार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज विधानसभा चुनाव के ऐलान के राज्य का बजट पेश करेंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के बिना ममता बनर्जी शाम 4 बजे से बजट पेश करेंगी।;

Update: 2021-02-05 07:37 GMT

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज विधानसभा चुनाव के ऐलान के राज्य का बजट पेश करेंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के बिना ममता बनर्जी शाम 4 बजे से बजट पेश करेंगी।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा की तबियत ठीक नहीं हैं। इसलिए सीएम ममता बनर्जी खुद राज्य का बजट पेश करेंगी। खबर है कि सीएम ममता बनर्जी कई जनकल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकती हैं।

कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी बजट का बॉयकॉट करेंगी

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल सरकार को शुक्रवार (5 फरवरी) को राज्य का बजट पेश करने की इजाजत दी थी। हालांकि, बजट परंपरा के मुाबिक, इस साल बजट सत्र के आरंभ में राज्यपाल का अभिभाषण नहीं हुआ है। दूसरी ओर, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी ने बजट का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी ने बताया बहिष्कार का कारण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान और माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने बजट के बहिष्कार का कारण बताया है। इनका कहना है कि ममता सरकार ने कभी भी विपक्ष के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी और न ही विपक्ष की आवाज सुनी गई है। इस वजह से वे लोग बहिष्कार करेंगे।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दी मंजूरी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी को पश्चिम बंगाल माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2021 और पश्चिम बंगाल राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2021 समेत विधानसभा के अन्य मसलों से संबंधित सभी कर्तव्यों को अधिकृत किया है। 


Tags:    

Similar News