West Bengal Bypoll: नामांकन पत्र को लेकर चर्चा में सीएम Mamata Banerjee, जानें क्या है पूरा मामला

इस वक्त भवानीपुर सीट काफी चर्चा में और अब सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने नामांकन पत्र को लेकर चर्चा में हैं।;

Update: 2021-09-14 11:34 GMT

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव (West Bengal Bypoll) के बीच तैयारियां जोरों पर है। इस वक्त भवानीपुर सीट काफी चर्चा में और अब सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने नामांकन पत्र को लेकर चर्चा में हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बंगाल सीएम ने अपने नामांकन पत्र में अपना आपराधिक रिकॉर्ड छिपाया है। बीजेपी (BJP) ने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है।

बीजेपी ने दावा किया है कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लंबित आपराधिक मामलों का जिक्र नामांकन पत्र में नहीं किया है, जो भवानीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए खड़ी हुई हैं। इस जानकारी के बाद बंगाल बीजेपी चुनाव आयोग पहुंची और शिकायत की है।

जानकारी के लिए बता दें कि भवानीपुर सीट से सीएम ममता के खिलाफ बीजेपी पार्टी ने वकील प्रियंका टिबरेवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं प्रियंका ने रिटर्निंग अधिकारी को पत्र लिखकर ममता बनर्जी की तरफ से दायर किए गए नामांकन पत्र पर आपत्ति जताई है।  

Tags:    

Similar News