Coal Scam: CBI ने टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला को किया तलब, जानिए पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने शौकत को अपने सभी पहचान पत्र साथ लाने के लिए कहा है।;
केंद्रीय जांच ब्यरो (Central Bureau of Investigation- सीबीआई) ने कथित कोयला घोटाले (Coal Scam) के सिलसिले में पूछताछ के लिए टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला (Shaukat Molla) को तलब किया है। सीबीआई (CBI) ने मोल्ला को 27 मई को केंद्रीय एजेंसियों के सामने पेश होने को कहा है। शौकत मोल्ला दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के मौजूदा विधायक हैं। एजेंसी ने उन्हें शुक्रवार को सुबह 11 बजे कोलकाता में सीबीआई के कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने शौकत को अपने सभी पहचान पत्र साथ लाने के लिए कहा है। बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को भी पशु तस्करी के एक मामले में बीरभूम में तलब किया था। कई बार पेशी से बचने के बाद वह हाल ही में स्वेच्छा से सीबीआई कार्यालय गए थे। पूछताछ के बाद जब वे बीरभूम लौटे तो चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अनुब्रत भी शुक्रवार को सीबीआई कार्यालय में भी पेश होंगे। शुक्रवार को ही सीबीआई ने शौकत को तलब किया है।
बता दें कि बीते बुधवार को सीबीआई ने शौकत मोल्ला को नोटिस भेजा था। सीबीआई ने सौकत को पासपोर्ट, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ पेश होने के लिए कहा है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, विधायक को अपने बैंक लेनदेन के दस्तावेज लाने के लिए भी कहा गया है। अगर उनके नाम से कोई कारोबार या संगठन है तो भी उनसे सभी संबंधित दस्तावेज जमा करने को कहा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक कोयला तस्करी की जांच में विभिन्न गवाहों से सीबीआई के जासूसों को मिले बयानों में शौकत का नाम बार-बार सामने आया है। उसके बाद सीबीआई ने उन्हें बुलाकर पूछताछ करने का फैसला किया।