पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान, बकरीद के दिन मिलेगी छूट
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। साथ ही इस बात का भी ऐलान किया गया है कि बकरीद के दिन लॉकडाउन में छूट दी जाएगी।;
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। साथ ही इस बात का भी ऐलान किया गया है कि बकरीद के दिन लॉकडाउन में छूट दी जाएगी।
एक अगस्त को नहीं होगा लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही ये भी कहा है कि बकरीद के दिन एक अगस्त को लॉकडाउन लागू नहीं होगा।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन सप्ताह में दो दिन के लिए लागू किया जाता है। वहीं इससे पहले 31 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई थी। लेकिन अब प्रदेश में लॉकडाउन को एक महीने फिर से बढ़ा दिया गया है।
60 हजार से ज्यादा हुई कोरोना पीड़ितों की संख्या
जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई है। इसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या भी 40 हजार को पार कर गई है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आने से बंगाल में अभी तक 1411 लोगों की मौत हो चुकी है।
Lockdown (2 days in the week) in the state extended till 31st August: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/MRKpPjcHZ6
— ANI (@ANI) July 28, 2020