West Bengal: सांसद महुआ मोइत्रा पर फिर भड़की CM ममता बनर्जी, चेतावनी के साथ दे डाली ये नसीहत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की आक्रामक तेवर रखने वाली सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) को सलाह दी है।;

Update: 2022-09-09 15:24 GMT

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की आक्रामक तेवर रखने वाली सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) को सलाह दी है। ममता ने साफ तौर पर महुआ से अपने संसदीय क्षेत्र पर फोकस करने को कहा है। ममता ने कहा है कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र पर ध्यान देना चाहिए और संगठन के काम में दखल नहीं देना चाहिए।

महुआ फिलहाल कृष्णानगर लोकसभा सीट (Krishnanagar Lok Sabha seat) से सांसद हैं, लेकिन 2016 में वे करीमपुर सीट (Karimpur seat) से विधायक चुनी गईं थी। जिससे उनका करीमपुर से खास लगाव है। विधायक नहीं होने के बाद भी वह इस सीट से जुड़े मामलों में दखल देती रही हैं, जिसे लेकर अब ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने उन्हें चेतावनी दी है।

कोलकाता में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में ममता ने नदिया की करीमपुर विधानसभा सीट (Karimpur Assembly seat) को लेकर कहा कि वह यहां की मामलें मुर्शिदाबाद सांसद अबू ताहिर पर छोड़ दें। ममता बनर्जी ने कहा कि करीमपुर विधानसभा क्षेत्र अब महुआ मोइत्रा के अधिकार क्षेत्र में नहीं है, बल्कि अबू ताहिर इसके प्रभारी हैं। वह वहां के मामलों को देख लेंगे। दरअसल पिछले कुछ दिनों में महुआ मोइत्रा को लेकर शिकायत की गई थी।

कहा जाता था कि महुआ करीमपुर के मामलों में दखल देती है और समानांतर संगठन चलाती है। इसमें क्षेत्र के कुछ नेताओं और अधिकारियों का सहयोग है। इतना ही नहीं उन पर पार्टी के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया गया है। उधर ममता की महुआ की फटकार से विधायक बिमलेन्दु सिन्हा (bimlendu sinha) रॉय बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह करीमपुर के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। सिन्हा ने कहा कि महुआ मोइत्रा का करीमपुर आना ही परेशानी पैदा करता है। उनकी मौजूदगी से करीमपुर में संगठन को काफी नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News