बंगाल के सभी पेट्रोल पंप से 72 घंटे के भीतरी हटेगी पीएम मोदी की तस्वीर, जानें क्यों

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के सभी पेट्रोल पंप से पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाने का आदेश दिया है।;

Update: 2021-03-04 03:18 GMT

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज है। राज्य में राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के सभी पेट्रोल पंप से पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की शियाकत पर ये कार्रवाई की है। 

तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी अचार संहिता उल्लंघन का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से राज्य के सभी पेट्रोल पंप से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने को लेकर शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग ने 72 घंटे के भीतर राज्य के सभी पेट्रोल पंपों से प्रधानमंत्री की फोटो हटाने का आदेश दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने 26 फरवरी को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसी के साथ बंगाल में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वरिष्ठ चुनाव अधिकारी के हवाले से लिखा गया कि पेट्रोल पंप पर पीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल कर केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार करना आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग के आदेश से पहले बीते बुधवार को टीएमसी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से बात की थी। नेताओं ने आरोप था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वितरित कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के विज्ञापनों पर पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

Tags:    

Similar News