West Bengal Election 2021: ममता के गढ़ में शिवसेना ने की एंट्री, सीएम उद्धव ने बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने का कर दिया ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।;
West Bengal Election 2021: आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना की पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। चुनाव 2021 और ममता बनर्जी के गढ़ में शिवसेना ने एंट्री मार दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी पार्टी के सांसद संजय राउत ने दी। राउत ने कहा कि ठाकरे के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है। वहीं इस बार बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी चुनावी मैदान में उतर रही है।
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पश्चिम बंगाल में शिवसेना कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं। महाराष्ट्र में महागठबंध की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार चल रही है। वाम मोर्चा और कांग्रेस भी चुनावी मैदान में है।
पार्टी नेता ने कहा कि वो संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनावों की जानकारी जनवरी के अंत तक दे दी जाएगी। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 294 सीटों के लिए चुनाव होने हैं।