ममता बनर्जी में बंगाल में पार्टी कार्यकर्ता के लिए बनाया ये मास्टर प्लान, उन्नाव पर केंद्र को घेरा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमुल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है। जिसे जनसंपर्क अभियान कहा जा रहा है। इस प्लान के तहत कार्यकर्ता गांवों में लोगों से मिलेंगे।;

Update: 2019-07-29 10:03 GMT

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमुल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है। जिसे जनसंपर्क अभियान कहा जा रहा है। इस प्लान के तहत कार्यकर्ता गांवों में लोगों से मिलेंगे।

एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आने वाले 100 दिनों में एक हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ता गांवों में जाएंगे और लोगों के मुद्दों को सुनेंगे। पार्टी तय करेगी कि कौन किस गांव में जाएगा और कब जाएगा। 

उन्होंने आगे कहा कि सभी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी की तरह नहीं हैं, मेरी पार्टी बहुत गरीब है और इसलिए मैं चुनाव सुधारों पर बोलती हूं। बता दें कि हालकि में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल में भाजपा ने सेंध लगा दी थी। जिसकी वजह से बंगाल में भाजपा अपने कदम बढ़ा रही है। 

ऐसे में ममता बनर्जी को सत्ता का डर है कि कही भारतीय जनता पार्टी फिर से टीएमसी को निशाना ना बनाएं और लोगों के बीच जाकर पार्टी कार्यर्ता धरातल को समझें और चुनाव की तैयारी पूरी कर लें। 

वहीं दूसरी तरफ मीडिया से बातचीत पर ममता बनर्जी ने कहा कि  हर दिन वो बंगाल को बदनाम करते हैं। लेकिन क्या सरकार को इस बारे में कोई जानकारी है कि यूपी में क्या हो रहा है? उन्नाव में क्या हुआ, पीड़ित के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई और वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मैं कहती हूं कि इसकी हाई लेवल जांच होनी चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News