पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में बीजेपी सांसद और विधायक के लापता होने के पोस्टर लगे

पोस्टरों में दोनों भाजपा नेताओं की तस्वीर है और लिखा है कि दोनों की तलाश की जानी चाहिए। टीएमसी (TMC) नेता शुभब्रत डे (Shubhabrata Dey) के मुताबिक, पिछले दिनों इलाके में आए तूफान से काफी नुकसान हुआ है।;

Update: 2022-04-25 03:23 GMT

पश्चिम बंगाल (WB) में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच एक दूसरे पर निशाना साधना आम बात हो गई है। दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर टिप्पणी करते रहते हैं। अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलीपुरद्वार (Alipurduar) में सांसद और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बारला (John Barla) और फलकटा विधायक दीपक बर्मन (Falakata MLA Deepak Barman) के लापता होने से जुड़े पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन दोनों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया है। 

तूफान से काफी नुकसान हुआ

पोस्टरों में दोनों भाजपा नेताओं की तस्वीर है और लिखा है कि दोनों की तलाश की जानी चाहिए। टीएमसी (TMC) नेता शुभब्रत डे (Shubhabrata Dey) के मुताबिक, पिछले दिनों इलाके में आए तूफान से काफी नुकसान हुआ है। इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा के बावजूद न तो विधायक (MLA) और न ही सांसद ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है।

बीजेपी ने टीएमसी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया

दूसरी ओर, भाजपा विधायक दीपक बर्मन (Deepak Barman) ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जब तूफान आया तो वह कोलकाता में थे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया।

बर्मन ने यह भी कहा कि उन्होंने डीएम (DM) को पत्र लिखकर विधायक के खाते से हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा, जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। 

Tags:    

Similar News