बंगाल में स्कूल के मिड-डे मील में मिला सांप, कई छात्र हुए बीमार, परिजनों का हंगामा
पश्चिम बंगाल में एक स्कूल के मिड-डे मील खाने में मरा हुआ सांप मिलने से हंगामा मच गया है। इस खाना खाने से कई बच्चे बीमार हो गए हैं। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) जिले के एक स्कूल में छात्रों को परोसे जाने वाले मिड-डे मील में एक मरा हुआ सांप मिलने कि घटना सामने आई है। खबर है कि इस खाना खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए हैं। और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बीरभूम के मयूरेश्वर इलाके की है। वहां दाल की बाल्टी में एक मरा हुआ सांप मिला। तब तक कई छात्रों को मिड-डे मील का खाना दिया जा चुका था।
खाना खाने के बाद 20 छात्र बीमार पड़ गए। सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि राहत की बात यह है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सिर्फ एक छात्र अभी अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद छात्रों के अभिभावकों ने उस स्कूल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
छात्रों ने पूरी घटना के लिए स्कूल प्रशासन (School Administration) की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। छात्रों के परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सोमवार को छात्रों को मिड-डे मील दिया जा रहा था। करीब 20 छात्रों को खाना परोसने के बाद अचानक पकी हुई दाल पर मरा हुआ सांप पड़ा मिला।
इसके बाद मिड डे मील कर्मियों ने खाना परोसना बंद कर दिया। 20 में से 16 छात्रों को खाना खाने के बाद उल्टी होने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक विरोध करने वाले अभिभावक ने कहा, “मांडलपुर प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन तैयार करते समय रसोइया और शिक्षक असावधान हैं। हर कोई लापरवाही से खाना बनाता है।