West Bengal: कोयला घोटाला मामले में बंगाल के इन 7 IPS अधिकारियों को नोटिस, पूछताछ के लिए किया तलब

बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला तस्करी मामले में 7 आईपीएस को नोटिस जारी कर दिया है;

Update: 2021-07-09 13:04 GMT

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला तस्करी मामले में 7 आईपीएस को नोटिस जारी कर दिया है और पूछताछ के लिए बुलाया है। इसमें एसपी, डीआईजी और एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। जिन्हें तलब किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाला मामले में बंगाल के 7 आईपीएस रैंक के अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं इससे पहले भी इनमें से कुछ अधिकारियों से कोयला और पशु तस्करी के मामले में सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इन अधिकारियों के नाम ज्ञानवंत सिंह, कोटेश्वर राव, एस सेल्वामुरूगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथाग बसु को नोटि जारी कर तलब किया है।

बता दें कि ईडी ने जो नोटिस जारी किया है इसकी पूछताछ 26 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त तक चलेगी। जिन इलाकों में कोयला और तस्करी हो रही थी। यह अधिकारी वहीं तैनात थे। सूत्रों के मुताबिक, ईडी को जांच के दौरान पता चला है कि कोयला तस्करी रैकेट की खबर थी। लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। 

Tags:    

Similar News